उत्तराखंड में कोरोना के आज नए 104 मामले आए हैं, हालांकि संक्रमित मरीजों का मौत का कोई आंकड़ा नहीं रहा, प्रदेश में फिलहाल 98552 लोगों को कोरोना हो चुका है। जबकि 94533 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। रजनी अब तक 1704 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। खास बात यह है कि 11324 सैंपल अब भी वेटिंग में चल रहे हैं।
प्रदेश में फिलहाल सबसे ज्यादा मौत देहरादून में हुई है यह 971 मरीजों की मौत हो चुकी है दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है जहां 237 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को भी सबसे ज्यादा मरीज हरिद्वार से ही मिले, आज तिरालिस हरिद्वार से मामले मिले जबकि देहरादून से 36 नए मरीज मिले हैं। उधर राज्य में एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां पर कोरोना के एक्टिव मरीना सबसे ज्यादा मरीज 344 हरिद्वार जिले में ही है दूसरे नंबर पर देहरादून है जहां 222 एक्टिव मरीज है। राज्य में सबसे कम मरीज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में है इन दोनों ही दिनों में 7-7 एक्टिव मरीज है।
*हिलखंड*
*भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक की सरकारी हेलीकॉप्टर में सैर, पुलिस वाले भी भूले प्रोटोकाल गाइडलाइन -*
भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक की सरकारी हेलीकॉप्टर में सैर, पुलिस वाले भी भूले प्रोटोकाल गाइडलाइन