एफआरआई में प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण बंद, कोरोना के कारण पर्यटकों की भी एंट्री बंद

उत्तराखंड वन अनुसंधान संस्थान में प्रशिक्षु आई एफ एस अधिकारियों की ट्रेनिंग को फिलहाल तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। खास बात यह है कि तीन दिन बाद संस्थान में आने वाले 10 दिनों में भी ऑनलाइन प्रशिक्षण ही दिया जाएगा। फिलहाल प्रशिक्षुओं को अपने घरों में ही रहने के लिए कहा गया है और कैंपस में ही वे अपने आवंटित घरों के अंदर रहेंगे। दूसरी तरफ 14 प्रशिक्षु के संक्रमित पाए जाने के बाद संस्थान की तरफ से कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं और इसमें आने वाले दिनों में भी प्रशिक्षकों को आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है।

दूसरी तरफ पर्यटक के लिए भी अब संस्थान के दरवाजे पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं और आने वाले 10 दिनों तक कोई भी पर्यटक अब f.r.i. में दाखिल नहीं हो पाएगा। आपको बता दें कि करीब 96 से प्रशिक्षु और कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है और उसके बाद यहां पर नियमों को और भी कड़ा किया जाएगा।

*हिलखंड*

*मिनिस्ट्रियल एसोशिएशन को शासन की दो टूक, वसूली भी होगी और दोहरा लाभ भी नही दिया जाएगा -*

 

 

मिनिस्ट्रियल एसोशिएशन को शासन की दो टूक, वसूली भी होगी और दोहरा लाभ भी नही दिया जाएगा

 

LEAVE A REPLY