चारधाम देवस्थानम बोर्ड पर त्रिवेंद्र सिंह ने सरकार को चेताया

उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर जहां एक तरफ भाजपा सरकार इस पर पुनर्विचार की बात कह रही है तो दूसरी तरफ त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों के सामने ही देवस्थानम बोर्ड पर लिए गए अपने फैसले को लेकर दो टूक बयान दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते देवस्थानम बोर्ड गठन का जो फैसला लिया था वह बिल्कुल सही है और अभी भी पूरे दृढ़ के साथ कह सकते हैं कि इस फैसले में कोई भी गलती नहीं है उन्होंने कहा कि वह जिस स्थान पर खड़े हैं वहां पर कोई भी बात गलत नहीं कहेंगे। देवस्थानम पर बोलते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन आने वाले 10 सालों में यदि बोर्ड ठीक से काम करता है तो इसके नतीजे भी देखने को मिलेंगे उन्होंने कुछ दूसरे धार्मिक स्थलों का भी उदाहरण दिया।

खास बात यह है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान के बाद पुष्कर सिंह धामी सरकार के लिए देवस्थानम बोर्ड पर फैसला लेना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा इस मामले में अब पुष्कर सिंह धामी सरकार क्या करेगी यह देखना दिलचस्प होगा।

LEAVE A REPLY