उत्तराखंड पुलिस विभाग में अभी पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे का मामला सुलझा भी नहीं था कि अब एक नए मामले ने पुलिस विभाग में अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल इस्पेक्टर से डिप्टी एसपी के पद पर प्रमोशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय स्तर से इंस्पेक्टर्स की 7 पदों पर पदोन्नति होनी है जिसमें 20 जुलाई को 21 निरीक्षकों की सूची पुलिस मुख्यालय से तैयार की गई और इनको लेकर तैनाती से लेकर दूसरी जानकारियां मांगी गई हैं ।
खबर यह है कि इस प्रक्रिया में 2002 बैच के प्रोन्नत अभिसूचना निरीक्षकों को शामिल किए जाने पर नागरिक पुलिस के कुछ इस्पेक्टर नाराज हैं। दरअसल कुछ सीनियरिटी को लेकर तकनीकी पेच हैं जिसमें अभिसूचना निरीक्षक और नागरिक पुलिस के निरीक्षकों का अपना अपना तर्क है। बहरहाल इस मामले में नाराजगी कुछ और बढ़ने की संभावना है हालांकि इस मामले में पुलिस की अपनी बाध्यताओं और नियमों के कारण सार्वजनिक रूप से बातें सामने नहीं आई है लेकिन अंदर खाने इस पर रस्साकशी जारी है।
*हिलखंड*
*पुलिसकर्मियों को लेकर बंद कमरे में सुबोध उनियाल और अशोक कुमार ने की गुफ्तगू, उधर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 25 जुलाई का अभियान -*