सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आक्रामक मूड में है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोर्ट से स्टे मिलने के बाद अपना पहला बयान जारी करते हुए न केवल अपने इरादों को जाहिर कर दिया है बल्कि विपक्ष में वरिष्ठ नेता हरीश रावत को भी तीखा जवाब दिया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत साफ कहा कि उनकी सरकार के खिलाफ पिछले 3 साल से षड्यंत्र किए जा रहे हैं। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कई माफिया और भ्रष्टाचारियों ने मिलकर सरकार पर कई हमले किए हैं लेकिन उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और ना ही वह इससे घबराने वाले हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह पहले दिन से जिस नीति के साथ सरकार चला रहे हैं उसी रूख से वह आगे भी सरकार को चलाएंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पहले ही बयान में हरीश रावत को जमकर खरी-खोटी सुनाई.. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत खुद इस बात का खुलासा करेगी उनका षड्यंत्र करने वालों के साथ क्या गठजोड़ हुआ है। क्योंकि जिन लोगों को वह पहले ब्लैक मेलर और भ्रष्टाचारी कहते थे अब उन्हीं की तरफदारी कर रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हरीश रावत इस गठजोड़ का खुलासा करें वरना इसका खुलासा जनता करेगी।