बोर्ड से हटाना नियमों के खिलाफ, सीएम त्रिवेंद्र सिंह के सामने रखी बात

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हरक सिंह रावत का बयान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, इस बार हरक सिंह रावत ने ऐसा बयान दिया है जिसने बोर्ड से सचिव और सदस्यों को हटाने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं।  इस बार मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि हरक सिंह रावत ने सीधा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने अपना पक्ष रखा है..और नवनियुक्त अध्यक्ष के इस तरह बोर्ड से सदस्यों और सचिव को हटाने पर नाराजगी जाहिर की है।  दरअसल हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को कह दिया है कि सचिव एक अधिकारी है और उन्हें ऐसे नही हटाना चाहिए। यह बात खुद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मीडिया को बताई है। हरक सिंह रावत ने कहा कि सचिव दमयंती रावत को पद से हटाना पूरी तरह से नियमों के खिलाफ था, यही नहीं जिन सदस्यों को बोर्ड से हटाया गया है वह भी फिलहाल इसी बोर्ड में है और उन्हें हटाया जाना भी गलत है। हरक सिंह रावत ने मौजूदा बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह पर भी हमला करते हुए कहा है कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है।

*

 

सीएम त्रिवेंद्र सिंह बोले-हरीश रावत की सांठ-गांठ का होगा खुलासा

 

LEAVE A REPLY