उत्तराखंड में तीरथ की टीम को लेकर दो बड़ी खबरें हैं इसमें पहला यह कि 1 दिन पहले ही मुख्य सूचना आयुक्त के पद से इस्तीफा देने वाले शत्रुघ्न सिंह को अब मुख्यमंत्री की टीम में जोड़ लिया गया है शत्रुघ्न सिंह को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मुख्य सलाहकार बनाया गया है। इसके मद्देनजर शासन की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
दूसरी खबर दिनेश मानसेरा को लेकर है जिन्हें 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री का मीडिया सलाहकार बनाया गया था लेकिन अब उनको लेकर किए गए शासन के आदेश को निरस्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दिनेश मानसेरा को यह महत्वपूर्ण पद दिए जाने के बाद कई तरह के विवाद सामने आ रहे थे इसमें दिनेश मानसेरा की तरफ से पिछले दिनों सरकार के खिलाफ लिखे गए तमाम बातों का होना भी माना जा रहा है। कई लोगों की तरफ से भी सोशल मीडिया पर लगातार उनके खिलाफ टिप्पणियां की जा रही थी और इन सभी से खिन्न होकर उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया है।
*हिलखंड*
*प्रदेश के 30 लाख गरीबों को मिलेगा फायदा, मंत्री हरक सिंह रावत की बड़ी पहल -*
प्रदेश के 30 लाख गरीबों को मिलेगा फायदा, मंत्री हरक सिंह रावत की बड़ी पहल