Uksssc के सचिव संतोष बडोनी हटाए गए, शासन से जारी हुए आदेश

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सचिव संतोष बड़ौनी को आखिरकार सरकार ने उनकी जिम्मेदारी से अवमुक्त कर दिया है। शासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अब शासन में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात सुरेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

आपको बता दें कि आयोग हाल ही में ग्रेजुएशन स्तर के पेपर लीक मामले को लेकर विवादों में रहा है और आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले के सामने आने के बाद नैतिकता के आधार पर इस्तीफा भी दिया है लेकिन इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सचिव को लेकर भी तमाम आरोप और बातें कही जा रही थी लिहाजा अब शासन ने इस मामले में भी आदेश जारी करते हुए संतोष बडोनी को उनके पद से अवमुक्त कर दिया।

LEAVE A REPLY