उत्तराखंड में ऊर्जा निगम के कर्मचारियों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों को दो टूक सख्त संदेश दे दिया है। एक दिन पहले ही अधिकारियों के साथ हुई बातचीत में ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने साफ किया है कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने कहा कि इस मामले में बोर्ड स्तर पर जिन निर्णय को लिया जाना है उस पर फौरन रिपोर्ट तैयार कर ली जाए। इस दौरान उपनल कर्मचारियों के रात्रि अलाउंस से लेकर रिस्क से जुड़े भत्ते को भी देने पर सहमति बन गई है उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड की बैठक में जल्द ही कागजी कार्रवाई भी इस पर पूरी कर ली जाएगी। हालांकि नियमित कर्मचारियों के एसीपी का लाभ दिए जाने के मामले में कुछ रोड़ा अटक सकता है, इस मामले पर भी बैठक के दौरान वार्ता की गई हालांकि यह मामला शासन और कैबिनेट में आना है इसलिए फिलहाल इस को लेकर कुछ खास निर्णय नहीं हो पाया। बाकी छोटी मोटी भत्तों और डीए से जुड़ी मांगों पर विभागीय मंत्री ने जल्द फैसला लिए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उधर उपनल कर्मियों के महंगाई भत्ते पर भी चर्चा की गई है और इसको भी देकर उपनल कर्मियों को एक बड़ी सौगात दी जा सकती है।
*हिलखंड*
*सरकार ने रोजगार को लेकर आज ये हुआ तय, रोजगार देने का ये है प्लान -*
सरकार ने रोजगार को लेकर आज ये हुआ तय, रोजगार देने का ये है प्लान