उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल और दरोगा की विज्ञप्ति जारी नहीं होने से नाराज बेरोजगार अब उग्र प्रदर्शन के मूड़ में है। परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास तक सैकडों बेरोजगार नंगे पांव कूच करेंगे। राम कंडवाल ने कहा कि ये जंग अब आर पार की हो चुकी है सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, 7 साल से विज्ञप्ति के आन्दोलन करते करते बेरोजगारों के पांव में छाले पड़ चुके हैं, लेकिन अब और नहीं। प्रदेश के कोने कोने से एक बार फिर 17 दिसम्बर को बेरोजगार सड़कों पर होगा, नंगे पांव। बता दें बेरोजगारों ने 6 दिसम्बर को भी मुख्यमंत्री आवास कूच किया था, तब उनसे प्रदर्शन स्थल पर ही मजिस्ट्रेट द्वारा आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी से फ़ोन पर वार्ता कराई गई थी और 24 घन्टे के बाद पुलिस भर्ती पर सवांद जारी कर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन तब से अब तक 10 दिन बीत चुके हैं। बावजूद न तो आयोग ने सवांद जारी किया और न ही विज्ञप्ति जारी हुई। बेरोजगार अब आर-पार की तैयारी कर रहा है, और इस बार दोगनी भीड़ के साथ 17 दिसंबर को परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच करेगा।