उत्तराखंड में कोरोना को लेकर अपडेट, लॉकडाउन पर ये रहेगी स्थिति

उत्तराखंड में  कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को हालात  खराब भी दिखाई दिए…. आज कुल 364 संक्रमण के नए मामले आए … जबकि  कोरोना  संक्रमित  2 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में आज 194 मरीज  रिकवर हुए हैं इस तरह राज्य में अब 2404 एक्टिव मरीज मौजूद है जिन का इलाज चल रहा है। या वह आइसोलेट है। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.66% है । और रिकवरी रेट भी 94.44 परसेंट है। राज्य में अब तक 101275 लोगों को कोरोना हो चुका है। प्रदेश में अब तक  1721  संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

प्रदेश में आज 364 मामलों में सबसे ज्यादा मामले आज फिर देहरादून से ही आए हैं राजधानी में 139 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर महाकुंभ का आयोजन चल रहा है यहां पर कुल 118 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। उधर 34 नए मरीज नैनीताल से 12 पौड़ी गढ़वाल से 31 उधम सिंह नगर से मामले आये हैं। चिंता की बात यह है कि राज्य में सभी जिलों से संक्रमण के मामले दिखाई दिए हैं।

लॉकडाउन को लेकर प्रदेश के लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है दरअसल सोशल मीडिया पर एक टीवी चैनल की क्लिप वायरल की जा रही है जिसमें जिलाधिकारी देहरादून की तरफ से लॉकडाउन की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो क्लिप पुरानी है और उसी वीडियो क्लिप को दोबारा वायरल कर भ्रम की स्थिति फैलाई जा रही है। जबकि हकीकत यह है कि राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के किसी भी जिले में लॉक डाउन का कोई फैसला अभी नहीं लिया गया है और फिलहाल सरकार की तरफ से ऐसा कोई फैसला लिए जाने पर विचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि सरकार के शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हमसे बात करते हुए कहा कि जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं उसके बाद लॉकडाउन को लेकर पुनर्विचार करना पड़ सकता है। जाहिर है कि मामले बढ़ते हैं तो फिर से लॉकडाउन पर सरकार फैसला कर सकती है लेकिन अभी हालात ऐसे नहीं है और फिलहाल लॉक डाउन  को लेकर ना तो कोई विचार हो रहा है और ना ही जल्द ही लॉक डाउन का कोई फैसला होने जा रहा है। इस बात को लेकर जिलाधिकारी देहरादून में भी संदेश देते हुए देहरादून में लॉक डाउन की खबरों को भ्रामक बताया है। उधर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने भी आदेश जारी करते हुए कहा है कि भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन अधिकारियों द्वारा कराया जाना चाहिए और इसके लिए एसएसपी देहरादून को भी निगरानी को लेकर जिम्मेदारी दी गई है साथ ही ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

*हिलखंड*

*त्रिवेंद्र सरकार ने जिनका छीना रोजगार, तीरथ सरकार उन्हें लौटाएगी काम -*

 

 

 

त्रिवेंद्र सरकार ने जिनका छीना रोजगार, तीरथ सरकार उन्हें लौटाएगी काम

 

LEAVE A REPLY