कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में भले ही हालात को सुधारते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन एक हकीकत यह भी है कि मरीजों के स्वस्थ होने के आंकड़ों में उत्तराखंड देश के सबसे खराब हालातों वाले राज्यों में शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार सबसे खराब रिकवरी रेट सिक्किम का है और उसके बाद उत्तराखंड का ही नंबर है। उत्तराखंड में फिलहाल रिकवरी रेट करीब 71% है जबकि एक समय प्रदेश 95% तक रिकवरी रेट में था। 1 मई से पहले तक राज्य में रिकवरी रेट की स्थिति बेहतर थी लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे आंकड़ा कम होते हुए 68% तक चला गया था। जो कि देश में सबसे खराब स्थिति वाले राज्यों में शामिल है।
इन स्थितियों से अलग उत्तराखंड सरकार प्रदेश में कर्फ्यू लगाकर हालातों को सुधारने में जुटी हुई है हालांकि काफी देरी से लिए गए इस निर्णय के चलते प्रदेश में फिलहाल हालात खराब ही दिखाई दे रहे हैं, मैदानी जिलों में आंकड़ा को सुधर रहा है तो पहाड़ी जिले तेजी से संक्रमण के आंकड़ों को बढ़ा रहे हैं साफ है कि अब सबसे ज्यादा चिंता प्रदेश के पहाड़ों पर बढ़ गई है जहां पर न स्वास्थ्य सुविधाएं हैं ना डॉक्टर है ना ही लोगों के लिए दूसरी जरूरी व्यवस्थाएं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज भी 5000 से कम, 110 मरीजो की हुई मौत -*
उत्तराखंड में कोरोना के मामले आज भी 5000 से कम, 110 मरीजो की हुई मौत