उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक शुरू, कई मुद्दों पर चर्चा

  • उत्तराखंड भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक बीजापुर स्थित सेफ हाउस में शुरू की गई। बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,  केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, माला राज्य लक्ष्मी संगठन, नरेश बंसल, महामंत्री अजय कुमार और महामंत्री कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार विभिन्न मुद्दों पर इस कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा होगी जिसमें सरकार के 4 साल के कार्यक्रम समेत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे को लेकर भी बातचीत की जाएगी। हालांकि इस को लेकर कई दूसरी तरह की चर्चाएं भी चल रही है और इस बीच तमाम सांसदों और विधायकों को भी देहरादून बुलाया गया है खबर है कि कई विधायक हेलीकॉप्टर तो कुछ सड़क मार्ग से देहरादून पहुंच रहे हैं। ऐसा आनन फानन में क्यों किया जा रहा है इस पर कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आ पा रही है हालांकि देर शाम तक इस मामले में स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है

*हिलखंड*

*राज्य के अफसरों को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने अफसरों के हक में दिया निर्णय -*

 

 

राज्य के अफसरों को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने अफसरों के हक में दिया निर्णय

 

LEAVE A REPLY