उत्तराखंड भाजपा ने 60 सीटों पर तय किये प्रत्याशी, 10 सीटों पर सस्पेंस बरकरार, आज पहली सूची हो सकती है जारी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची करीब-करीब तैयार कर ली है इस दिशा में पार्टी ने लंबे मंथन के बाद 60 सीटों पर नाम तय कर लिए हैं उधर 10 सीटें ऐसी हैं जहां अब भी सस्पेंस बरकरार है बड़ी बात यह है कि इन 10 सीटों में अधिकतर सीटें वह है जहां पर मौजूदा भाजपा के ही विधायक हैं यानी इन सीटों पर भाजपा विधायकों के टिकट काटने को लेकर पार्टी गठबंधन कर रही है।

जाहिर है 10 विधायकों के खराब परफॉर्मेंस के कारण उनके टिकट काटने के लिए पार्टी ने मन बना लिया है और इसके लिए बाकी पैनल के दावेदारों के नामों पर विचार किया जा रहा है कुछ विधानसभा ऐसी भी है जहां पर पैनल के सभी नाम मजबूत है, लिहाजा किसी एक नाम पर फैसला कर पाना मुश्किल हो रहा है।

जानकार बताते हैं कि जिन 60 सीटों पर नाम तय किए गए हैं उसमें अधिकतर प्रत्याशी 2017 वाले ही हैं, कुछ सीटों पर नये लोगों को भी मौका दिया गया है जबकि कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पर दलबदल के तहत आने वाले नेताओं को चांस दिया जा रहा है।

इस तरह उम्मीद की जा रही है कि करीब 50 से 55 विधानसभा सीटों पर आज भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी जबकि दूसरी सूची पर 10 विधानसभाओं के लिए फिलहाल कुछ और समय लगना तय माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY