उत्तराखंड कैबिनेट की अगली बैठक की तारीख तय कर दी गई है। कैबिनेट की बैठक 25 फरवरी को होनी है लिहाजा इसके लिए तमाम प्रस्ताव भी तैयार कर लिए गए हैं। हाल ही में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आहूत की गई थी…. जिसमें करीब 25 प्रस्तावों को जगह दी गई थी और उन पर मोहर लगाई गई थी…. उधर 25 फरवरी को होने वाली त्रिवेंद्र कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण निर्णय होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार पुलिस संचार से जुड़ी नियमावली इस कैबिनेट की बैठक में लाई जाएगी…. हालांकि इस नियमावली में कई ऐसी पेचिदगियां हैं, जिसके चलते संचार पुलिस से जुड़े कर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उधर सौभाग्यवती महिला किट योजना पर भी कैबिनेट में प्रस्ताव आना संभावित है। इस कैबिनेट में बेहद महत्वपूर्ण महाकुंभ से जुड़े विषय भी लाए जाएंगे, जिसमें कुंभ की समय सीमा निश्चित करने का प्रस्ताव भी लाया सकता है। उधर गृह विभाग के भी कई विषय इस कैबिनेट में आने की उम्मीद है। प्रदेश में 1 मार्च से बजट सत्र है लिहाजा सत्र से जुड़े विषयों को भी कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। कर्मचारी नियमावली से जुड़े विषय भी इस कैबिनेट में आने की बात कही जा रही है।
*हिलखंड*
*पूरे उत्तराखंड में आज इतने आए मामले, कोरोना को लेकर नियंत्रण में हालात*
– https://hillkhand.com/so-many-cases-in-uttarakhand-today-the-situation-under-control-regarding-corona-jplvk/