उत्तराखंड शासन ने इन तीन PCS अधिकारियों के किए तबादले, अब ये मिली जिम्मेदारी

उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को तीन पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया। अपर सचिव कार्मिक कमेंद्र सिंह ने इसको लेकर आदेश जारी किया।

जिन तीन पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया उनमें…

किशन सिंह नेगी, सुश्री मुक्ता मिश्रा और स्मृता परमार का नाम शामिल है।

किशन सिंह नेगी को विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी देहरादून से हटाकर उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई।

सुश्री मुक्ता मिश्रा को संयुक्त निदेशक शहरी विकास के अलावा उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।

स्मृता परमार को उप सचिव सूचना आयोग के पद से हटाकर विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई।