कैबिनेट बैठक में हरक सिंह ने फिर जताया एतराज, उपनल कर्मियों से जुड़ा प्रस्ताव न आने से नाराज

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में तमाम प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हरक सिंह रावत ने एक बार फिर उपनल के प्रस्ताव को लेकर लेटलतीफी के लिए नाराजगी जाहिर की। खबर है कि उपनल कर्मियों के वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को कैबिनेट में नहीं रखे जाने से मंत्री हरक सिंह रावत बेहद नाराज हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी कैबिनेट की बैठक के दौरान भी जाहिर की। हालांकि चर्चा यह है कि धामी सरकार चुनाव से ठीक पहले उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी करने की कोशिश में है, लिहाजा उपनल कर्मियों को अभी आने वाली कैबिनेट तक का फिर इंतजार करना ही होगा। हालांकि इन बातों से इत्तेफाक नहीं रखने वाले हरक सिंह रावत ने कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मियों पर रिपोर्ट नहीं आने से आपत्ति दर्ज कराई। सूत्र बताते हैं कि उनके द्वारा कैबिनेट की बैठक में दो टूक उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी पर अपने तर्क रखे गए लेकिन अधिकारियों की तरफ से इस पर अपनी बात रखी गयी, इस तरह उपनल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर हरक सिंह रावत और गणेश जोशी ही कैबिनेट में अपनी बात रखते रहे लेकिन बाकी मंत्रियों का समर्थन न मिलने से यह मामला अधर में लटक गया।

LEAVE A REPLY