उत्तराखंड कोरोना को हराने की तरफ बढ़ा, मंगलवार का हेल्थ बुलेटिन

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार को हेल्थ बुलिटिन जारी कर दिया गया है बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 24 घंटों के दौरान 194 नए मामले दर्ज किए गए जबकि एक कोरोना के मरीज की मौत हुई है। राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.17% है 237 मरीज रिकवर हुए हैं, एक्टिव केस की संख्या 2245 है रिकवरी परसेंटेज 95.5 4% है।

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या को देखें तो देहरादून में 745 एक्टिव मरीज है पिथौरागढ़ में 288 दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। हरिद्वार में 199 मरीज बागेश्वर में 195 मरीज अब भी मौजूद है इसके अलावा चमोली में 105 मरीज नैनीताल 147, पौड़ी गढ़वाल 151 मरीज मौजूद है। बाकी जिलों में 100 से कम एक्टिव मरीज है।

*हिलखंड*

*विवादित अधिकारी कोमल सिंह का तबादला, गोविंद वन्यजीव पशु विहार में अधिकारियों ने ली राहत की सांस -*

 

 

विवादित अधिकारी कोमल सिंह का तबादला, गोविंद वन्यजीव पशु विहार में अधिकारियों ने ली राहत की सांस

 

LEAVE A REPLY