सीमांत विकासखंड के कायाकल्प की कोशिशें, कोरोनाकाल में महिला प्रतिनिधि ने संभाला मोर्चा

सीमांत विकास खंड भटवाड़ी में कोरोनाकाल के दौरान भी पंचायतों को मजबूत करने की कोशिशें जारी हैं..प्रमुख विनीता रावत ने आज अपनी नई पहल न्याय पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ विकास खण्ड से सम्बन्धित सभी कर्मचारियों के साथ हर्षिल न्याय पंचायत में बैठक की। बैठक में मनरेगा कर्मचारी,उद्यान विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पशु विभाग आदि विभागो के कर्मी मौजूद रहे… इस दौरान क्षेत्र में जिओ व बी एस एन एल टावर सेवा के बारे में भी चर्चा उठाई गई…जिस पर प्रमुख विनीता के द्वारा भरोसा दिलाया गया कि बी एस एन एल की सेवा को तत्काल उच्च अधिकारियों से बात कर सेवा शुरु कर दी जायेगी और जीओ नेटर्वक की प्रक्रिया प्रशासनिक तरिके से चल रही है जिसे जल्द ही सेवा में शुरु कर दिया जायेगा ।
प्रमुख ने मनरेगा में और तेजी लाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी के रुप में मनरेगा कार्यो की देखरेख के लिए कार्यभार दिया गया। जिससे मनरेगा में और तेजी आयेगी, वही उपला टकनौर के राज्यवित को लेकर जो समस्या आ रही थी, उसमें प्रमुख ने जेई से बातकर तीन से चार दिन में सभी इस्टमेंट (फाइल)तैयार करने के लिए कहां गया ।वही ग्राम प्रधानों के द्वारा प्रमुख जी का धन्यवाद दिया गया।। सीमान्त क्षेत्र को देखते हुये उपला टकनौर में एक सी.एस.सी. सेन्टर खोलने की मांग की गई जिसे प्रमुख के द्वारा कहा गया की उच्च अधिकारियों से बात कर सी.एस. सी. सेन्टर खोलने का प्रयास किया जायेगा । वही बगोरी की प्रधान के द्वारा पी.डब्लू. डी. के द्वारा बनाई जा रही सडक की धिमी चाल व गुणवक्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया और जांच की मांग के लिये कहा गया । और स्वजल विभाग के द्वारा किये गये कार्यो को अधुरा बताते हुये कहां गया कि स्वजल एक बार पुनः उपला टकनौर में सर्वे करवाये और जो परिवार शौचालय एवं अन्य योजनाओं से झूट गये है उन्हें शौचालय उपलब्ध करवाये । वही सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा आवाज उठाई गई की यह क्षेत्र फोरेस्ट के अर्न्तगत आता है जिसके लिए फोरेस्ट विभाग( E.D.C ) व (F.R.C) के अर्न्तगत सयुक्त समिति का गठन कर ग्रामिणों को वन अधिकार दिलाया जाएं ।
विद्युत बिभाग से हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए 33kb को एन.टी. पी.सी. की लाईन से जोडकर उपला टकनौर के लिए एक सब स्टेशन बनाया जाय या कछोरा उरेडा पावर हाउस का उच्चीकरण कर इससे आठ गांव की बिजली उपलब्ध करवाई जाये….उद्यान विभाग के द्वारा समय से दवाईयां उपलब्ध करवाने की मांग भी उठाई गई जिसके लिए उपला टकनौर की विशम प्रस्थितियों को देखते हुए यहां नवम्बर, दिसम्बर में ही दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएं जिससे शुरुवाती समय में दवाईयां समय से सेब कास्तकारों को मिल सकें ।
मुखवा प्रधान के द्वारा पी. डब्लू. डी .के द्वारा सडक का जो पानी श्री बचन सिहं के बगीचे में जा रहा है जिससे उनका नुकसान हो रहा है उस पर मौके पर ही प्रमुख जी के द्वारा पी. डब्लू.डी.के अधिकारी से बात कर एक हफ्ते में कार्य शुरु कर पानी का निधान कर दिया जायेगा ।
प्रमुख के द्वारा जो न्याय पंचायत पर ग्राम पंचायतो को सशक्त मजबुती देने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है उसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा धन्यवाद दिया जा रहा है । इस मौकै पर भारतिय जनता पार्टी के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिह रावत, भारतीय जनता पार्टी के मण्डल महामंत्री मनोजेन्द्र रावत, ग्राम प्रधान पाही, प्रीतम रावत, मुखवा प्रधान शिवकला देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखवा बबीता देवी, ग्राम प्रधान धाराली, प्रभा देवी, क्षेत्र पचायत सदस्य धराली राखी पंवार , हर्षिल ग्राम प्रधान, दिनेश रावत, बगोरी ग्राम प्रधान सरिता देवी जी झाला ग्राम प्रधान सुरजा देवी, झाला क्षेत्र पंचायत सदस्य हारिका रौतेला, ग्राम प्रधान पुराली, बिना देवी ,जसपुर प्रधान हरिश राणा, सुक्की प्रधान, रेखा देवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुक्की, रोशनी देवी, मधु रावत,भवानी, भारती रौतेला, दीपक राणा, नवीन रावत समेत कई लोग मौजुद रहे ।।।

LEAVE A REPLY