सुरकण्डा मन्दिर के पास सड़क हादसा, घटना में एक की मौत

विजय खण्डूड़ी/उत्तरकाशी

ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे-94 पर नागनी (उत्तरकाशी) सुरकण्डा मन्दिर के पास सड़क हादसे में एक 34 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी एवं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है की दोनो युवक बाइक से चिन्यालीसौड़ से नागनी की ओर जा रहे थे… तभी नागनी सुरकण्डा मन्दिर के पास तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित हो गयी। हादसे में विनोद पुत्र भादू सिंह, उम्र लगभग 34 बर्ष ग्राम कस्तल पट्टी नगुन जिला टिहरी गढ़वाल की घटनास्थल पर मौत हो गई…जबकि हीरा सिंह पंवार पुत्र हुकम सिंह पंवार, निवासी लवाणी पट्टी नगुन तहसील कण्डीसौड़ टिहरी गढवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर कर दिया गया।

उत्तराखंड में आज कोरोना अपडेट- आज 24 घंटे में 416 मामले

ट्रैफिक पुलिस में 312 पदों पर होगी भर्ती-जल्द जारी होगी विज्ञप्ति

LEAVE A REPLY