उत्तराखंड में संक्रमण के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ाई हुई है… इसी का नतीजा है कि राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को 2 दिन पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया था… लेकिन संक्रमण को लेकर बुरी खबर आने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है… शनिवार को एक बार फिर हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ तो नए मामलों की संख्या ने प्रदेशवासियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी… दरअसल उत्तराखंड में शनिवार को 174 संक्रमण के नए मामले आए हैं.. परेशानी फिर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के लिए दिखाई दे रही है।। कोरोना के देहरादून में आज 50 मामले आये.. उधम सिंह नगर में 45 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, हरिद्वार में 27 मरीज मिले तो नैनीताल में कुल 36 नए मामले आए। प्रदेश में अब तक 52 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। और अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4276 हो गई है। और अब भी 1108 मरीज एक्टिव अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।