अब 06 दिसंबर में कर्मचारियों की नज़र, कैबिनेट में हो सकते हैं बड़े फैसले

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक 6 दिसंबर को देहरादून सचिवालय में शाम 5:00 बजे आहूत होने जा रही है, बैठक में विभिन्न विभागों के कई जरूरी प्रस्ताव आने की उम्मीद है, हाल ही में गणेश जोशी ने उपनल कर्मियों को लेकर भी महत्वपूर्ण विषयों को लाने का आश्वासन उपनल कर्मचारियों को दिया था लिहाजा इस कैबिनेट की बैठक में उपनल से जुड़े मुद्दे भी हो सकते हैं। इसमें सातवें वेतनमान के लाभ से लेकर तमाम दूसरी मांगे शामिल हैं। कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े मसलों को भी रखा जा सकता है प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों को देखते हुए कुछ नए निर्णय भी संभावित है।

आगामी विधानसभा सत्र को देखते हुए देवस्थानम बोर्ड पर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बिल को वापस लिए जाने की कैबिनेट के स्तर पर सहमति भी संभव है। साथ ही विधानसभा सत्र में लाए जाने वाले महत्वपूर्ण एजेंटों से जुड़े मसले भी इस कैबिनेट की बैठक का हिस्सा बन सकते हैं।

LEAVE A REPLY