सचिवालय के इस समीक्षा अधिकारी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, अनुभाग अधिकार भी मामले में आरोपी

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली भाजपा सरकार में विजिलेंस ने सचिवालय के एक समीक्षा अधिकारी को रंगे हाथों में घूस लेते पकड़ा है। खास बात यह है कि इस मामले में ही सचिवालय का एक अनुभाग अधिकारी भी आरोपी बनाया गया है और कहा जा रहा है कि इस रिश्वत में सचिवालय का यह अनुभाग अधिकारी भी बराबर का हिस्सेदार था। खास बात यह है कि समीक्षा अधिकारी को सचिवालय के बाहर से ही घूस लेते हुए पकड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार किशन चंद अग्रवाल जो सिंचाई विभाग में मनेरी भाली परियोजना में जेई के पद पर तैनात थे उन्होंने सचिवालय के सुरक्षा अधिकारी और अनुभाग अधिकारी द्वारा अपनी रुकी हुई ग्रेजुएटी के भुगतान के एवज में ₹75000 की रिश्वत मांगे जाने पर विजिलेंस से शिकायत की थी। इसके बाद रिश्वत देने के लिए सचिवालय के बाहर ही उन्हें बुलाया गया … खबर है कि जहां रिश्वत की मांग करने वाले समीक्षा अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद थपलियाल को विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया गया कि सिंचाई विभाग के ही सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के इशारे पर कमलेश्वर प्रसाद थपलियाल रिश्वत के लिए सचिवालय के बाहर आए थे। बहरहाल विजिलेंस ने इस मामले पर समीक्षा अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है और इस पर जांच और कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY