भाजपा में पहुंचे ढोल तो पार्टी नेताओं ने बजाने से किया मना, चुनाव परिणाम को लेकर अपने-अपने आंकलन

मतदान प्रक्रिया के दौरान ही एक तरफ जहां कांग्रेस भवन में ढोल बजाकर कांग्रेसी नेताओं ने खूब डांस किया, इस दौरान कांग्रेसी बुरे दिन बीते रे भैया अब सुख आयो रे गीत भी गुनगुनाते हुए दिखाई दिए। उधर आज भारतीय जनता पार्टी में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला यहां पर ढोल वाले पहुंचे तो लेकर भाजपा के विधायक खजान दास और दूसरे पार्टी नेताओं ने ढोल वालों को ढोल बजाने से इनकार कर दिया। इस दौरान खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा कार्यालय में मौजूद थे।

हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहने के बाद ढोल बजाया गया और इस दौरान सभी ने सांकेतिक हाथ उठाकर खुशी जाहिर करने की कोशिश की। इस दौरान भाजपा कार्यालय में भी लगातार चुनाव परिणामों के आकलन का सिलसिला जारी रहा। पार्टी कार्यकर्ता और नेता भाजपा की सरकार बनाने का दावा करते रहे जबकि कुछ नेताओं ने दबी जुबान में कांग्रेस से पीछे रहने की भी बात कह दी। बहरहाल यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा कि सरकार किसकी बनती है लेकिन इतना तय है कि जिस तरह से सीटों को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है उससे फिलहाल सरकार किसकी आएगी यह आकलन करना काफी मुश्किल हो गया है।

LEAVE A REPLY