यूपीसीएल-पिटकुल में अगला प्रबंध निदेशक कौन?, हरक ने कही ये बात

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन और पावर ट्रांसमिशन में प्रबंध निदेशक पद के लिए इंटरव्यू किए गए हैं और इसमें कई सीनियर्स ने हिस्सा भी लिया है। खास बात यह है कि आईएएस दीपक रावत को हाल ही में यहां पर प्रबंध निदेशक बनाया गया था, हालांकि प्रबंध निदेशक के स्थाई नियुक्ति को लेकर पहले से ही इंटरव्यू की प्रतिक्रिया चल रही है लेकिन अब तमाम वरिष्ठ अधिकारियों का इंटरव्यू देना और इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाए जाने से साफ है कि यूपीसीएल और पिटकुल में नए एमडी की तैनाती की कोशिश की जा रही है।

ऊर्जा निगम में भी कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय है कि आखिरकार अब अगले प्रबंध निदेशक के तौर पर कौन आगे जा रहा है और कब तक यह पूरी प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

इस मामले पर हरक सिंह रावत कहते हैं कि वह खुद भी चाहते हैं कि ऊर्जा निगमों को स्थाई प्रबंध निदेशक मिले, हालांकि उन्होंने कहा कि दीपक रावत यहां पर अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन स्थाई नियुक्ति से कई तरह के फायदे होते हैं और इसीलिए वे स्थाई नियुक्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

*हिलखंड*

*शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन में दरार, जानिए कैसे शुरू हुआ नया विवाद -*

 

शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन में दरार, जानिए कैसे शुरू हुआ नया विवाद

 

LEAVE A REPLY