गैरसैंण कमिश्नरी और देवस्थानम बोर्ड पर फिर सोचेगी सरकार, त्रिवेंद्र सरकार के ये दो निर्णय रहे थे विवादित

उत्तराखंड में तीरथ सरकार जल्द ही गैरसैण कमिश्नरी के मामले में दोबारा विचार करने जा रही है। इस मामले को लेकर कुमाऊं मंडल के विधायक और लोग सरकार के फैसले से नाराज दिखाई दे रहे थे ऐसे में अब तीरथ सरकार इस निर्णय में संशोधन या बदलाव के लिए फिर से विचार करने जा रही है यही नहीं देवस्थानम बोर्ड गठन को लेकर भी तीरथ सरकार एक बार फिर विचार करेगी क्योंकि पंडा और पुजारी इस निर्णय का भी विरोध कर रहे थे ऐसे में सरकार इनके साथ बातचीत के बाद ही इस पर कोई अंतिम निर्णय लेगी। संभव है कि लोगों की भावनाओं को देखते हुए इन निर्णयों को पलट दिया जाए।

त्रिवेंद्र सरकार के यह दोनों ही निर्णय बेहद बोल्ड माने गए थे और यह माना गया था कि एक तरफ तीसरा मंडल बनने से विकास को लेकर हालात बेहतर हो सकेंगे तो दूसरी तरफ देवस्थानम बोर्ड बनाने का मकसद प्रसिद्ध मंदिरों में यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आर्थिक रूप से एक निश्चित नियम तैयार करना था। बरहाल देखना होगा कि तीरथ सरकार इन निर्णयों को पलटती है या नहीं और इसका आने वाले दिनों में क्या असर होता है।

 

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना को लेकर आज का हेल्थ बुलेटिन, 2 की हुई आज मौत -*

 

 

 

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर आज का हेल्थ बुलेटिन, 2 की हुई आज मौत

LEAVE A REPLY