सरकार किसकी आएगी अगले 15 दिनों में जान लेगी भाजपा, ये है प्लान

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मौजूद थे, इस दौरान देहरादून के एक बड़े होटल में जेपी नड्डा की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम नेताओ ने आगामी चुनावी रणनीति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान पार्टी ने पन्ना प्रमुख और तमाम दूसरे पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा स्तर पर प्रत्येक घरों में जाकर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी इस दौरान अगले 15 दिनों के भीतर विधानसभा में प्रत्येक घर तक पहुंच कर मौजूदा रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा गया जिसे पार्टी हाईकमान को दिया जाएगा।

यूं तो यह संगठनात्मक कार्यक्रम है और आगामी चुनाव को देखते हुए इस को आगे बढ़ाया जा रहा है लेकिन अगले 15 दिनों के भीतर भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं की इस रिपोर्ट के जरिए जान लेगी कि उत्तराखंड में क्या भाजपा की सरकार आ रही है या फिर भाजपा सत्ता से दूर होने जा रही है। भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर में जाकर भाजपा के पक्ष में लोगों को जुटाने का काम करेंगे साथ ही मौजूदा स्थिति का आकलन भी करेंगे।

भाजपा की रिपोर्ट के आधार पर विधानसभाओं में कार्यक्रमों को तय किया जाएगा और स्थितियों के लिहाज से भाजपा की जान पाएगी कि उत्तराखंड में उनकी कितनी सीटें आ रही है।

LEAVE A REPLY