टिहरी जिले की धनोल्टी विधानसभा को लेकर एक डिजिटल चैनल की रिपोर्ट ने यहां विधायक प्रीतम पंवार की बखिया उधेड़ दी। इस घुमंन्तु पत्रकार ने जब जनता से सत्यों क्षेत्र की सड़क को लेकर सवाल किया तो मानो लोग दिल की भड़ास को निकालने के लिए बेताब थे। कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने तो विधायक को केवल सोशल मीडिया और फोटो में ही देखा है विधायक जी कभी क्षेत्र में दिखे ही नहीं। कुछ भी कहा कि यदि विधायक साहब कोरोना काल के दौरान भी घूम लेते तो शायद आज उन्हें विधानसभा क्षेत्र के चक्कर नहीं काटने पड़ते। लेकिन इस सबके बीच सबसे बड़ा आरोप जो कई लोगों ने लगाया वह था कि प्रीतम सिंह पंवार ठेकेदारों के विधायक हैं और उन्हीं लोगों या ठेकेदारों के संपर्क में रहते हैं जो उनके साथ जुड़े हुए हैं।
दरअसल इस रिपोर्ट में सत्यों क्षेत्र में सड़क नहीं बनने की बात दिखाई जा रही थी और जब लोगों से पूछा गया तो लोगों ने स्थानीय विधायक पर कई आरोप लगाए यही नहीं स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर कोई काम ना होने और केवल ठेकेदारों के ही संपर्क में विधायक के होने की भी बात कही गई। यूँ तो बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य और दूसरी बदहाली भी इस क्षेत्र में होने को लेकर लोगों ने अपनी बात रखी, लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधानसभा पहुंचने वाले प्रीतम सिंह पंवार पर सबसे बड़ा आरोप तो उनको ठेकेदारों का विधायक बताना था।