तबादले के बाद वापस क्यों खींचे कदम, तीन IFS अफसरों पर Hoff का नया आदेश

उत्तराखंड विभाग में एक बार फिर आईएफएस अफसरों के तबादले को लेकर नया अपडेट आया है। दरअसल पिछले दिनों जिन अधिकारियों के तबादले किए गए थे उनमें से तीन अधिकारियों के तबादले को लेकर कदम पीछे खींचे गए हैं।

नए आदेश के अनुसार उपवन संरक्षक अभिमन्यु को रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में ही बने रहने के निर्देश हुए है।

उपवन संरक्षक कल्याणी को दोबारा प्रमुख वन संरक्षक हॉफ कार्यालय में ही अटैच रखने के निर्देश हुए हैं।

उधर तीसरा आदेश मयंक शेखर झा को लेकर हुआ है जिन्हें दोबारा चकराता वन प्रभाग में ही बने रहने के निर्देश हुए हैं। इसके अलावा उपनिदेशक गोविंद वन्यजीव पशु विहार का उनके पास अतिरिक्त प्रभार रहेगा।

इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक हॉफ ने आदेश जारी कर पिछली तबादला सूची में इन अधिकारियों को जिन स्थानों पर भेजा गया था उसको फिलहाल स्थगित करने के निर्देश हुए हैं।

यानी अब यह तीन अधिकारी पहले की तरह ही अपनी पुरानी जगह पर तैनात होंगे।

हालांकि वन विभाग द्वारा यह निर्णय क्यों लिया गया है इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

इस मामले में प्रमुख सचिव वन आर के सुधांशु ने शासन से विचारोपरांत ही निर्णय होने की बात कही है।