उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के संगठन में कोई बड़ा बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है, कहा जा रहा है कि भाजपा प्रदेश संगठन की कमान किसी दूसरे नेता को देने पर विचार कर रही है। कमान का मतलब प्रदेश अध्यक्ष पद से हैं, दरअसल सुगबुगाहट है कि उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पार्टी बदलने का विचार कर रही है। हालांकि यह चर्चाएं उसी दिन से शुरू हो गई थी जब भाजपा के लक्सर विधायक ने मदन कौशिक पर भितरघात करने का आरोप लगाया था। वैसे कहा तो यह भी जा रहा है कि इस बार चुनाव में जिस तरह से पार्टी नेताओं ने बगावत की है उस पर संगठन कुछ खास डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाया और इससे भी संगठन की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं लिहाजा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को लेकर तरह-तरह की बातें की जाने लगी है। लेकिन इस समय इन चर्चाओं के पीछे कितनी सच्चाई है इसको तार्किक रूप से समझना भी जरूरी है।
आपको बता दें कि खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक दिल्ली बुलाए गए हैं और इस दिल्ली मुलाकात के पीछे की वजह प्रदेश अध्यक्ष को बदला जाना है। लेकिन इस बात में सच्चाई कुछ कम इसलिए नजर आती है क्योंकि इस समय जब पार्टी चुनाव परिणामों का इंतजार कर रही है तब इस तरह का फैसला होना काफी मुश्किल है। राजनीतिक जानकार कहते हैं कि फिलहाल पार्टी चुनावी परिणामों पर ही विचार कर रही है और संभावित परिस्थितियों में सरकार कैसे बनाई जाए इस पर मंथन हो रहा है। हालांकि वह बात अलग है कि परिणामों के बाद परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में भाजपा के अध्यक्ष को बदले जाने की संभावनाएं भी काफी ज्यादा है लेकिन वह तत्कालीन परिस्थितियों को लेकर फैसला लिया जाएगा फिलहाल जल्दबाजी में इस पर फैसला होना मुमकिन नहीं दिखाई देता।