मुख्यसचिव ओमप्रकाश के निशाने पर होंगे अधिकारी, चार्ज लेते ही जाहिर कर दिए इरादे

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश चार्ज लेते ही फुल फॉर्म में दिखाई दिए… मुख्य सचिव बनते ही मीडिया से अपनी पहली बातचीत में ही उन्होंने  अधिकारियों पर सख्ती की बात कह दी.. दरअसल नौकरशाहों का जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी टकराव को लेकर पूछे गए सवाल पर ओम प्रकाश जी सीधे और सपाट शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि नौकरशाहों का यह कर्तव्य है कि जनप्रतिनिधियों की सही बातों को फॉलो करें.. उन्होंने कहा कि कुछ कम अनुभवी अधिकारी के मामले आ रहे हैं जिनको इसके लिए निर्देशित किया जाएगा और इसके बावजूद भी यह अधिकारी नहीं मानते तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का भी रास्ता खुला है।

ओमप्रकाश के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं पहला तो यह कि कम अनुभवी अधिकारी की बात कहकर उन्होंने किन आईएएस अधिकारियों पर निशाना साधा है। दूसरा यह कि सचिवालय में अधिकारियों की अलग-अलग लॉबी ओमप्रकाश की इस सख्ती को किस रूप में लेती है।  उधर कुछ जानकार कहते हैं कि अब सचिवालय में काफी ज्यादा उथल-पुथल रहेगी क्योंकि अधिकारियों की एक लॉबी सीधे तौर पर हावी होती हुई दिखाई देगी।

LEAVE A REPLY