इन आंकड़ों से आप राहत तो पाएंगे लेकिन लापरवाही की नही गुंजाइश

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार के आंकड़े जारी कर दिए गए मंगलवार को कुल 44 लोगों में कोरोना पाया गया है और पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है उधर 144 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 819 रह गई है। हालांकि अब भी सैंपल पॉजिटिविटी रेट 5.82% बना हुआ है।

राज्य में 44 नए मामलों में देहरादून में 11 नए मामले मिले हैं बागेश्वर और चमोली के साथ ही रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल में पिछले 24 घंटों में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड सरकार कल इन मुद्दों पर लगाएगी मुहर!, मंत्रिमंडल करेगा कई विषय पर चर्चा -*

 

 

उत्तराखंड सरकार कल इन मुद्दों पर लगाएगी मुहर!, मंत्रिमंडल करेगा कई विषय पर चर्चा

 

LEAVE A REPLY