उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले आज आये हैं। जबकि एक कोरोना के मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में आज 30 कोरोना के मरीज रिकवर हुए हैं और अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 168 रह गई है। राज्य में रिकवरी प्रतिशत 96 हो गया है।
प्रदेश में राजधानी देहरादून में 58 कोरोना के मरीज है हरिद्वार में 25 मरीज है और नैनीताल में 28 मरीज है इसके अलावा उधम सिंह नगर में 23 मरीज है। देहरादून में आज 7 नए मरीज मिले हैं हरिद्वार में 9 मरीज मिले हैं नैनीताल में 6 मरीज मिले हैं।