आपके बच्चे 16 जनवरी तक नही जाएंगे स्कूल, शिक्षा विभाग का ये आदेश

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को लेकर नया आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग ने अब स्कूलों को भौतिक रूप से 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं स्कूलों की तरफ से संचालित की जा सकती है। लेकिन आदेश में साफ है कि 16 जनवरी तक अब बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। वैसे तो यह आदेश अभी 16 जनवरी तक का है लेकिन जिस तरह से कोरोना के मामले हर दिन मिल रहे हैं उससे यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में स्कूलों को भौतिक रूप से बंद करने का निर्णय आगे भी बढ़ाया जा सकता है हालांकि यह सब कोविड के मामलों को लेकर आने वाले दिनों की स्थिति पर ही निर्भर करता है।

LEAVE A REPLY