उपर्युक्त विषयक कृपया जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, हरिद्वार के पत्रांक- 01/मुवै० अधि/जिअधि0/2021-22 दिनांक 09.01.2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरान्त मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, हरिद्वार में पूर्वतिथि (Back Date) में अध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाने तथा समायोजन की कार्यवाही किए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार द्वारा अपने पत्रांक- 02/मुग्वै० अधि/ जिएअधिए/2022 दिनांक 09.01.2022 द्वारा श्री जोगेन्द्र सिंह राणा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया गया है।
2 तक्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि श्री जोगेन्द्र सिंह राणा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को निलम्बित करते हुए नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा वस्तुस्थिति से शासन को भी अवगत कराये।