राजधानी देहरादून में भले ही साप्ताहिक बंदी लागू हो, और व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद हो लेकिन शराब के शौकीनों के लिए देहरादून से अच्छी खबर है। दरअसल देहरादून में साप्ताहिक बंदी के बावजूद शराब के ठेके खुले हुए हैं। पिछले सप्ताह की तरह इस बार भी व्यापारिक संस्थान तो बंद है लेकिन शराब की दुकानों को अति आवश्यक सेवा में मानते हुए शायद इस बार भी शराब के शौकीनों के लिए शराब के ठेके खोले गए हैं।
हालांकि इस को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार शराब की दुकानें क्यों अति आवश्यक सेवाओं की तरह खोली जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी राजस्व प्राप्ति को देखते हुए पिछले हफ्ते की तरह इस रविवार भी शराब की दुकानें खोली गई हैं।
हर राज्यकर्मी और पेंशनर्स के परिजनों को नही मिलेगा अटल आयुष्मान योजना का लाभ