वन महकमें में बड़े पदों पर बदलाव के संकेत, ये है वजह

उत्तराखंड वन विभाग में बड़े पदों पर बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं। मुख्यालय स्तर पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के लिए ये बदलाव किया जाएगा। सोमवार को मुख्य वन संरक्षक स्तर के अधिकारियों की DPC हुई.. इसके बाद जल्द ही राज्य के IFS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिल सकेगा। शासन ने 4 CCF (मुख्य वन संरक्षक) की DPC की है..ये DPC सीसीएफ से एपीसीसीएफ के लिए हुई है। हालांकि फिलहाल लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है लिहाजा प्रमोशन के आदेश जारी करने से पहले निर्वाचन आयोग की मंजूरी जरूरी होगी।

जिन अधिकारियों के प्रमोशन के लिए DPC हुई है उसमें नरेश कुमार, मनोज चंद्रन, निशांत वर्मा और सुरेंद्र मेहरा का नाम शामिल है। सुरेंद्र मेहरा फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर है लिहाजा उन्हें प्राफोर्मा प्रमोशन मिल सकेगा। उधर मनोज चंद्रन को हाल ही में प्रमोशन और कर्मचारियों को नियमित करने से जुड़े मामले में चार्जशीट दी गई है, लिहाजा उनका नाम प्रमोशन के लिए DPC में तो शामिल है लेकिन फिलहाल उनके प्रमोशन से जुड़े दस्तावेज लिफाफा बंद रहेंगे।

इसके अलावा नरेश कुमार और निशांत वर्मा की डीपीसी हुई है। नरेश कुमार इस समय मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देख रहे हैं। इसके अलावा निशांत वर्मा भी वित्त की जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं।

राज्य में प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) का भी अप्रैल महीने में रिटायरमेंट है, ऐसे में वन विभाग को जल्द ही नया प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) देने की प्रक्रिया भी शुरू की जानी है। ऐसे में देखा जाए तो वन विभाग को नए हॉफ के साथ प्रमोशन आदेशों के बाद CCF गढ़वाल भी नया मिलेगा। उधर वनाग्नि एवं आपदा की जिम्मेदारी भी किसी दूसरे अफसर को मिलगा। PCCF पद पर प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को भी अभी नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है लिहाजा इन अधिकारियों को भी अगली सूची में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। इतना ही नहीं कुछ अधिकारी सालों साल से एक ही पद पर जमे हुए हैं इन अधिकारियों को भी बदले जाने की चर्चा है।

इस तरह फील्ड स्तर पर हुए बड़े बदलाव के बाद अब वन मुख्यालय के स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।