उत्तराखंड में 100 से 150 लोगों के मरने की संभावना–मुख्य सचिव

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बाद फिलहाल सरकार रेस्क्यू कार्यों में जुटी है साथ ही नुकसान का जायजा भी लिया जा रहा है। इस बीच इस घटना के बाद तीन एनडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना की गई है जबकि दिल्ली से भी कुछ टीमों को भेजा जा रहा है। खास बात यह है कि उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने इस घटना में 100 से डेढ़ सौ लोगों के मरने की आशंका जाहिर की है। एनडीआरएफ की टीम में भी देहरादून से रवाना की गई है साथी जोशीमठ में पहले से ही मौजूद टीमों को घटनास्थल के लिए भी भेजा गया है ताकि रेस्क्यू कार्य को तेज किया जा सके इसके अलावा आईटीबीपी के जवानों को भी इस काम में लगाया गया है।

*हिलखंड*

*प्राकृतिक आपदा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के लिए दिया यह संदेश, आपदा में अब तक कई लोगों के लापता होने की खबर*

 

 

– https://hillkhand.com/prime-minister-modi-and-home-minister-amit-shah-gave-this-message-for-uttarakhand-about-the-natural-disaster-news-of-the-disappearance-of-many-people-in-the-disaster-so-far-c71yw/

LEAVE A REPLY