कोरोना के प्रदेश में 30927 एक्टिव मरीज, आज 07 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 2813 नए मामले आए हैं। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 रही। प्रदेश में 3042 लोग कोरोनावायरस से ठीक हुए हैं और अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या पहले से कम होकर 30927 हो गई है।

प्रदेश में पिछले 28 दिनों में 103 लोगों की मौत हो चुकी है उधर आज राजधानी में 978 नए मरीज मिले हैं हरिद्वार जिले में 422 मरीज तो नैनीताल में 257 नए मरीज मिले हैं।

 

LEAVE A REPLY