उत्तराखंड ही नहीं पंजाब की हार के लिए भी हरीश रावत जिम्मेदार, पंजाब कांग्रेस के पूर्व नेता का बड़ा बयान

विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान उत्तराखंड में चुनाव की हार के लिए हरीश रावत पर कई तरह के आरोप लगाए जाते रहे पार्टी के ही कई नेताओं ने हरीश रावत पर टिकट बेचने तक के आरोप लगाए और उत्तराखंड में कांग्रेस की खराब हालात के लिए हरीश रावत को जिम्मेदार ठहराया। लेकिन हरीश रावत पर कांग्रेस की हार के ये आरोप केवल उत्तराखंड में नहीं लग रहे हैं, बल्कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने भी अब हरीश रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है वैसे हरीश रावत पंजाब के प्रभारी रहने के दौरान कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के आरोपों से घिरे रहे थे और अब कांग्रेस के एक और नेता ने हरीश रावत को पंजाब कांग्रेस के हालात खराब करने के लिए जिम्मेदार बताया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए हैं। आपको बता दें कि सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और अध्यक्ष से लेकर कई दूसरे बड़े पदों की उन्होंने जिम्मेदारी संभाली है।

उदयपुर में चिंतन शिविर के दौरान सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए अपनी बात रखी है इसमें सोनिया गांधी से लेकर पार्टी के तमाम नेताओं पर गलत फैसले लेने का आरोप लगाया है। इस दौरान हरीश रावत भी उनके निशाने पर रहे उन्होंने प्रभारी रहते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार को अस्थिर करने का हरीश रावत पर आरोप लगाया।

 

 

LEAVE A REPLY