सीएम पुष्कर धामी ही देखेंगे ये विभाग, यशपाल आर्य का इस्तीफा मंजूर

भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के पार्टी छोड़ने के बाद उनके द्वारा दिए गए इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है खबर है कि यशपाल आर्य ने राजभवन में अपना इस्तीफा भेजा था, इस तरह यशपाल आर्य के पास मौजूद विभागों की जिम्मेदारी अब मुख्यमंत्री के पास आ गई है, भाजपा सरकार में यशपाल आर्य समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और आबकारी विभाग देख रहे थे।

यशपाल आर्य के पार्टी छोड़ने की असल वजह क्या है यह अब तक साफ नहीं हो पा रहा है कुछ लोग किसान आंदोलन और क्षेत्र में भाजपा के खिलाफ चल रहे माहौल को उनके पार्टी छोड़ने की वजह मान रहे हैं तो कुछ लोग सरकार में यशपाल आर्य को तवज्जो ना मिलने को इसकी वजह मान रहे हैं। हालांकि पिछले दिनों अमित शाह के सामने भी यशपाल आर्य की नाराजगी को बयां किया गया था। यही नहीं मुख्यमंत्री भी यशपाल आर्य से मिलकर उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर चुके थे।

LEAVE A REPLY