देहरादून डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक में ऋण योजनाओं का लें लाभ

डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड देहरादून लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आम जनता से जुड़ने का प्रयास कर रहा है, इसमें तमाम वर्ग के लोग बैंक द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं का भी लाभ ले रहे हैं। 97 सालों से जनता की सेवा में जुटा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक देहरादून आम लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रयासरत है। इसमें बैंक को पूर्णतया सीबीएस यानी कंप्यूटरीकृत किया गया है। यहां पर डीबीटीएल सुविधा भी उपलब्ध है, बैंक में एटीएम सुविधा और लॉकर्स की सुविधा भी मौजूद है। साथ ही कम ब्याज दरों पर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक देहरादून ऋण भी उपलब्ध करा रहा है। जबकि आप लोग आकर्षक ब्याज दरों पर सुरक्षित निवेश भी कर सकते हैं। बैंक की शाखाओं में अपने निक्षेप जमा कर आकर्षक ब्याज दर प्राप्त की जा सकती है।

जानिए बैंक द्वारा संचालित योजनाएं

डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक देहरादून में कई रेडी योजनाएं संचालित है इसमें उच्च शिक्षा हेतु ऋण, सीडीएल/ व्यक्तिगत ऋण, आवास ऋण, मिनी ट्रांसपोर्ट ऋण( व्यवसायिक), वाहन ऋण(निजी), व्यवसायिक ऋण, दीनदयाल किसान कल्याण योजना अंतर्गत ऋण, ट्रैक्टर/ कृषि यंत्र क्रय हेतु ऋण, स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना, एनएससी/केवीपी के विरुद्ध ऋण योजना  शामिल है।

फिर योजनाओं को लेकर अधिक जानकारी के लिए बैंक के निकटवर्ती शाखा से भी संपर्क किया जा सकता है।

*यह डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड देहरादून का एक विज्ञापन है*

 

*हिलखंड*

*वन विभाग में इन अधिकारियों को दी गई जिलों की कमान, वनाग्नि को जिम्मेदारी की गई तय -*

 

 

वन विभाग में इन अधिकारियों को दी गई जिलों की कमान, वनाग्नि को जिम्मेदारी की गई तय

 

LEAVE A REPLY