टिहरी जिले में शिकार को गए चार युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

उत्तराखंड के टिहरी जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल मामला जंगल में शिकार के लिए गए चार युवको की संदिग्ध मौत का है। जानकारी के अनुसार टिहरी जनपद के भिलंगना के राजस्व दूरस्थ गांव कुंडी में पांच युवक जंगल मे शिकार करने के लिए गए थे… जहां संदिग्ध रूप से चार युवकों की मौत की खबर आई है… घटना की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि पांचवा युवक अभी लापता है। घटनाक्रम के अनुसार इन पांचों दोस्तों के जंगल में शिकार के लिए जाने के बाद जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो ग्रामीणों ने  जंगल में इन युवकों की खोजबीन शुरू की, खोजबीन के दौरान चार युवकों के जंगल से शव बरामद हुए हैं। 3 युवकों के शवों को अस्पताल में लाया गया है इनकी पहचान सोहन सिंह 27 साल पंकज सिंह 23 साल और अनुज पवार 24 साल के रूप में हुई है। उधर  संतोष पवार जिसके गोली लगने से मौत हुई है उसके शव को गांव में रखा गया है। इस घटना के बाद राजस्व पुलिस के साथ ही प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी गांव में पहुंचे हैं।  उधर सिविल पुलिस भी इस मामले की पड़ताल के लिए गांव केे लिए रवाना हुई है।

*हिलखंड*

*वन विभाग में इन अधिकारियों को दी गई जिलों की कमान, वनाग्नि को जिम्मेदारी की गई तय -*

 

 

वन विभाग में इन अधिकारियों को दी गई जिलों की कमान, वनाग्नि को जिम्मेदारी की गई तय

LEAVE A REPLY