स्कूल खोलने को लेकर आज शिक्षा विभाग करेगा मंथन-जानिए स्कूलों को लेकर क्या हैं आदेश

उत्तराखंड में स्कूलों को खोले जाने के मद्देनजर किस तरह के नियम बनाया जाए इस पर आज शिक्षा विभाग मंथन करने जा रहा है। अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एसपी खाली प्रधानाचार्य और शिक्षकों से फीडबैक लेंगे, ताकि भविष्य में स्कूल खुलने के दौरान गाइडलाइन क्या होगी इस पर फैसला हो सके। शिक्षा विभाग के मंथन के बाद एक विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की जाएगी, और फिर इसी आधार पर स्कूलों को खोले जाने के दौरान नियमों को फॉलो करवाया जाएगा।

आपको बता दें कि केद्र ने 21 सितंबर यानी आज से स्कूल खोले जाने को लेकर s.o.p. में नियम तय किए थे लेकिन उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते फिलहाल स्कूलों को 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। इसके बाद यानी अक्टूबर में स्कूल खोले जाने को लेकर केंद्र की तरफ से गाइडलाइन जारी की जाएगी और इसी आधार पर उत्तराखंड सरकार भी फैसला लेगी। उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी और बड़ी कक्षाओं के छात्रों को स्कूलों में परामर्श के लिए आने पर भी छूट दी जाएगी।

 

 

 

स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्सिंग के 1020 नए अस्थाई पदों पर होगी भर्ती-IPHS के मानकों के तहत सृजित किये गए पद

 

 

 

जानिए-कहां कितने पदों पर निकल रही है भर्ती, मुख्यमंत्री ने रिक्त पदों पर भर्ती का मंगवाया पूरा रिकॉर्ड

जल्द राशनकार्ड से जोड़े अपना आधार, देरी की तो सरकारी सुविधाओं का धोना पड़ सकता है हाथ

LEAVE A REPLY