कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को बैठक में आया गुस्सा-जानिए फिर क्या हुआ

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को आज एक बैठक के दौरान इस कदर गुस्सा आया कि वह बीच बैठक में ही उठ कर चले गए… मामला कुंभ की समीक्षा बैठक से जुड़ा है.. दरअसल आज सचिवालय में कुंभ की समीक्षा बैठक रखी गई थी जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया था.. मंत्री जी बैठक में पहुंचे तो वह देखते हैं कि कई विभागों के सचिव बैठक में आए ही नहीं थे.. पहले मंत्री जी ने विभिन्न अधिकारियों से इसकी जानकारी ली और उसके बाद बीच बैठक में ही नाराज होकर सचिवालय से चले गए… इस दौरान बैठक में मौजूद कुछ सचिवों ने मंत्री को मनाने की कोशिश की लेकिन मंत्री ने यह कहते हुए बैठक को छोड़ दिया कि अधिकारी बैठक में इतने महत्वपूर्ण विषयों को लेकर भी नहीं पहुंच रहे हैं… जिसकी लोग मुख्य सचिव से शिकायत करेंगे.. खबर है कि इसके बाद मदन कौशिक ने मुख्य सचिव को से भी अधिकारियों के इस रवैया को लेकर शिकायत की।

खास बात यह है कि मुख्य सचिव इससे पहले भी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों को लेकर सम्मान और निर्देशों का पालन करने की बात कह चुके हैं लेकिन शायद अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। मदन कौशिक कहते हैं कि उनको बताया गया है कि अधिकारियों को इस बैठक की जानकारी नहीं मिल पाई है और इसको लेकर वह आगे बात करेंगे। यदि अधिकारियों की बात भी मान ली जाए तो प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों की ऐसी ही लापरवाही से पर्दा उठता है जिसमें इतनी महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी भी अधिकारियों को नहीं दी जाती है।

LEAVE A REPLY