अब हरकत में आया प्रशासन, कांग्रेस के विरोध के बाद कोरोना मरीजों के दाह संस्कार में शिकायत की आयी याद

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम से लगे कोरोना मरीजों के दाह संस्कार स्थल पर खामियों को लेकर अब प्रशासन हरकत में आ गया है… कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध ने आखिरकार प्रशासन को इस गंभीर विषय पर सोचने को मजबूर कर दिया है। दरअसल दाह संस्कार स्थल पर प्रशासन की टीम लाव लश्कर के साथ पहुंची जहां उन्होंने यहां पर हो रही अव्यवस्थाओं की जानकारी ली। आरोप है कि दाह संस्कार स्थल पर कोरोना मरीजों के शवों को ठीक से नहीं जलाया जा रहा था यही नहीं इस जगह पर लकड़ियों की भी भारी कमी की शिकायतें आ रही थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर हाल ही में कांग्रेस नेता प्रभु लाल बहुगुणा के नेतृत्व में कांग्रेसी और स्थानीय लोगों ने धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया था। इस विरोध के बाद प्रशासन हरकत में आया और एडीएम फाइनेंस वीर सिंह बुदियाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने तमाम शिकायतों और अव्यवस्थाओं की जानकारी ली। हालांकि इस दौरान भी प्रभु लाल बहुगुणा को नहीं बुलाया गया जिसको लेकर वह खासे नाराज दिखाई दिए।

प्रभु लाल बहुगुणा ने कहा कि यदि इस शिकायत पर आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वह पीछे नहीं हटेंगे और स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन को और तेज करेंगे। बहरहाल अभी तो प्रभुलाल और स्थानीय लोगों का विरोध काम आता हुआ दिख रहा है और प्रशासन यहां पर हो रही अव्यवस्थाओं को ठीक करने की बात कह रहा है।

LEAVE A REPLY