उत्तराखंड भाजपा में सोमवार को होने वाली प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की प्रेस कांफ्रेंस को स्थगित कर दिया गया है… पार्टी की तरफ से भेजे गए संदेश में कहा गया है कि मीडिया से बातचीत के इस कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है.. लेकिन चर्चाएं हैं कि भाजपा की जबरदस्त फजीहत के बाद मजबूरन पार्टी को यह कदम उठाना पड़ा है। दरअसल देहरादून में पार्टी मुख्यालय पर आज रुड़की मेयर को सदस्यता दिलवाले के दौरान पार्टी के नेता सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को भूल गए… इस दौरान भारी भीड़ भाड़ के बीच मुख्यमंत्री भी पहुंचे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम पार्टी के नेता भी… अब सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ी तो मीडिया ने भी भाजपा पर सवाल दागे और हरीश रावत समेत तमाम कांग्रेसियों ने भी कांग्रेसियों पर हुए मुकदमे की याद दिलाई। दरअसल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में हुए दो कार्यक्रमों के दौरान इन दोनों ही दिग्गज नेताओं समेत तमाम पार्टी के नेताओं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।। जानकारी मिली है कि इसी स्थिति को देखते हुए पार्टी की हो रही फजीहत के कारण भाजपा ने सोमवार को होने वाली प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की प्रेस वार्ता को स्थगित कर दिया है।।