उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विदेश दौरा तैयार किया जा रहा है, इस दौरान न केवल सीएम धामी एक खास मकसद के साथ विदेश में दिखाई देंगे बल्कि कुछ अधिकारी भी उनके साथ इस दौरे में मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार इसी महीने के अंतिम सप्ताह में सीएम धामी लंदन जाने वाले हैं। लंदन में ये प्रस्तावित दौरा 25 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री करीब तीन दिनों तक लंदन में रहेंगे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड इन दोनों ग्लोबल सम्मिट की तैयारी में जुटा हुआ है। सरकार की तरफ से यह मेगा कार्यक्रम दिसंबर में प्रस्तावित किया गया है। लिहाजा निवेशकों को बुलाने के लिए खुद मुख्यमंत्री दूसरे देशों तक पहुंच रहे हैं। सितंबर के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री के साथ मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडे और रोहित मीणा के भी लंदन जाने की जानकारी है।
उत्तराखंड की तरफ से करीब ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि प्रदेश में पहले इन्वेस्टर समिट में त्रिवेंद्र सरकार के दौरान डेढ़ लाख करोड़ के MOU होने की बात कही गई थी। इस बार ये लक्ष्य काफी ज्यादा रखा गया है।
वैसे मुख्यमंत्री और इन अधिकारियों का विदेश द्वारा यही तक सीमित नहीं रहने वाला है क्योंकि इसके बाद अक्टूबर महीने में भी कुछ दूसरे देशों की भी यात्रा किए जाने की जानकारी मिल रही है फिलहाल यह कार्यक्रम प्रस्तावित है और इसको लेकर तैयारियां की जा रही है।