उत्तराखंड के 3 जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज, चमोली में सबसे ज्यादा मामले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बुधवार को भी मामले सामान्य रहे, राज्य में कुल 37 नए संक्रमित मरीज मिले और किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई। आज रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या पॉजिटिव मरीजों से ज्यादा रही और कुल 42 मरीज एक हुए एक्टिव मरीजों की संख्या 576 हो गई है जबकि रिकवरी प्रतिशत 95.92% रहा है।

प्रदेश में आज कुल 3 जिले ऐसे रहे जहां पर एक भी कोरोना का नया मरीज नहीं मिला इसमें चंपावत रुद्रप्रयाग और पीड़ित जिला शामिल है जहां तक एक्टिव मरीजों का सवाल है तो टिहरी जनपद में अब केवल छह कोरोना के मरीज रह गए हैं अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी केवल 10-10 मरीज भी मौजूद है।

*हिलखंड*

*भूकंप से सुरक्षित रहना है तो पढ़िए ये खबर, उत्तराखंड ने बनाया देश का पहला एप -*

 

 

भूकंप से सुरक्षित रहना है तो पढ़िए ये खबर, उत्तराखंड ने बनाया देश का पहला एप

 

LEAVE A REPLY