उत्तराखंड में तबादला एक्ट के प्रावधानों से राहत देने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं, राज्य में 190 अटल उत्कृष्ट स्कूलों में नए सिरे से नियुक्तियां की जा रही है ऐसे में इन नियुक्तियों के लिए तबादला एक्ट में रियायत और आम मानकों से राहत देने के लिए फिलहाल शासन में प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें अटल आदर्श विद्यालय में तैनात होने वाले शिक्षकों के लिए तबादला एक्ट से रियायत लेने के प्रयास हो रहे हैं। तबादला कानून से न केवल इन शिक्षकों को आम मानकों से मुक्त रखा जाएगा बल्कि इसके मद्देनजर आने वाली किसी भी पेचीदगियों को शिक्षा विभाग दूर करने का भी प्रयास करेगा। आपको बता दें कि बुधवार को ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसके मद्देनजर एक बैठक भी ली थी, उधर शासन स्तर पर शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी से तबादला एक्ट को लेकर रियायत के संबंध में बात करने जा रहे हैं। दरअसल सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इन स्कूलों की तमाम प्रक्रियाओं को पूरा किया जाए ऐसे में एक अहम पहलू शिक्षकों की नियुक्ति पर किसी भी तरह की अड़चन को दूर करने के लिए भी अलग से प्रयास किए जा रहे हैं।
*हिलखंड*
*विश्व टीःबीः दिवस पर क्विज आयोजित कर बीमारी के प्रति दिया जागरूकता का संदेश -*
विश्व टीःबीः दिवस पर क्विज आयोजित कर बीमारी के प्रति दिया जागरूकता का संदेश